Tuesday, July 26, 2016

प्रकृति का सौंदर्य 



संध्या की लालिमा हो या उषा की अरुणिमा
प्रकृति के रूप देख के बस नाचता है मन
बूंदों की पायल पहन  के जब करती वो छम छम
मेघों का गान सुन के तो फिर नाचता है मन।

धानी चुनर को ओढ़ के जब झूमती धरा
हरियाले खेतों में है किसने नीर ये भरा?
कलकल सी करती नदिया की चूड़ी की वो खनखन
झीलों की लहरों संग मेरा  नाचता है मन।

संध्या की लालिमा हो या उषा की अरुणिमा
प्रकृति के रूप देख के बस नाचता है मन...................


सहमी हवा गुज़रती पेड़ों में सनन सनन
कान्हा की बांसुरी बजाते धीमे से ये वन
बारिश ने भीगी माटी का जब भी किया वरन
सावन की घुंघरू सुन के मेरा नाचता है मन।

संध्या की लालिमा हो या उषा की अरुणिमा
प्रकृति के रूप देख के बस नाचता है मन...................

सपनों से सजे इंद्रधनुष कितने रंगीले 
फूलों से रंगे बाग़ दिखें कितने सजीले 
रुपहली चाँदनी हो या सुनहली सी सुबह 
प्राकृतिक छटा देख मेरा नाचता है मन। 

संध्या की लालिमा हो या उषा की अरुणिमा
प्रकृति के रूप देख के बस नाचता है मन...................

No comments:

Post a Comment